करवा चौथ पर इस तरह करें मेकअप, सबकी नज़रें आप पर ही रहें
करवा चौथ पर अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखने वाली हर महिला इस दिन सबसे खूबसूरत और अलग दिखना चाहती है।
हर महिला की चाहत होती है कि जब वह करवा चौथ पर बाहर निकले तो सबकी नज़रें उसी पर टिक जाएं।
ये सभी ऑउटफिट आजकल बहुत फैशन में हैं और इन्हें पहन कर आप किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं लगेंगी-
अनारकली सूट का फैशन सदाबहार है। आपने हिना खान, सारा अली खान और सोनम कपूर समेत तमाम एक्ट्रेसेस को अनारकली सूट पहने देखा होगा।
शरारा
चाहे शादी-पार्टी हो या कोई त्योहार, शरारा एक ऐसा ऑउटफिट है जिसे आप किसी भी मौके पर पहन सकती हैं।
सिल्क साड़ी
सिल्क साड़ी देखने में बहुत ही एलिगेंट और रॉयल लगती है और आप किसी भी मौके पर इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं।
आप करवा चौथ के खास मौके पर सिल्क साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ आप हैवी ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहन सकती हैं और बालों में गजरा लगा सकती हैं।
लहंगा
अगर आपकी नई-नई शादी हुई है तो आप करवा चौथ पर अपनी शादी का लहंगा पहन सकती हैं।